
टेलीविजन के मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ Television’s famous comedy show ‘The Kapil Sharma Show’ को लेकर लगातार सोशल मीडिया social media पर कई तरह की खबरें सामने आ रही है। शो के बारे में बीते कई समय से यह कहा जा रहा है कि यह जल्द ही बंद होने वाला है। हालांकि, अभी तक इस बारे में किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में इस शो से जुड़ी एक और खबरे सामने आ रही है। दरअसल, हाल ही में सोनी चैनल द्वारा किए गए एक ट्वीट के बाद शो के बंद होने की यह अटकलें पहले से भी ज्यादा तेज हो गई है।
खबरों की मानें तो बीते कई समय से कपिल शर्मा kapil sharma का यह शो टीआरपी लिस्ट trp list में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहा। इतना ही नहीं शो में आने वाले सभी मेहमान भी रिपीट होने की वजह से शो के निर्माता सलमान खान की कंपनी और सोनी टीवी ने इसे कुछ समय के लिए बंद करने का फैसला किया है। शो को मिले ब्रेक के दौरान सभी कलाकार अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर ध्यान लगा पाएंगे। साथ ही शो में जरूरत के मुताबिक कई बदलाव किए जा सकेंगे।
NEW SHOW ALERT!!!#India'sLaughterChampion coming soon, only on Sony TV! pic.twitter.com/UVPMbc6crt
— sonytv (@SonyTV) April 7, 2022
वहीं, जल्द शुरू होने वाले इस नए शो के बारे में बात करें तो यह कॉमेडी शो काफी समय बाद फिर से छोटे पर्दे पर वापसी कर रहा है। इस शो के जरिए एक बार फिर कॉमेडियन की तलाश की जाएगी। गौरतलब है कि कपिल शर्मा, भारती सिंह जैसे मशहूर कॉमेडियंस ने इसी शो से पहचान हासिल की थी। ऐसे में अब देखना होगा कि लंबे समय बाद फिर से शुरू हो रहे इस शो को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है।