दंतेवाड़ा ऑफिस डेस्क। जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा आज एनएमडीसी प्रबंधन से मुलाकात करने बचेली पहुँची।बैठक में एनएमडीसी प्रबंधन के जीएम श्री मजूमदार व सीएसआर हेड सुनील उपाध्याय मौजूद थे। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि लेबर सप्लाई में स्थानीय लोगों की उपेक्षा की शिकायत लगातार मिल रही है जो बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।
एनएमडीसी में नोकरी करने का पहला अधिकार स्थानीय युवाओं का है। प्रबंधन को चेताते हुए जिपं अध्यक्ष तुलिका ने कहा कि एनएमडीसी प्रबंधन अपने कर्तव्यों से पीछे हट रहा है। लाल पानी प्रभावित गांवों में विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है। सीएसआर मद को लेकर भी तुलिका कर्मा ने जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मद का उपयोग कहां किया जा रहा है इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है।
तुलिका ने आगे कहा कि स्थानीय युवाओं के साथ छल बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एनएमडीसी प्रबंधन भोले-भाले स्थानीय युवाओं को बहाकर उन्हें नज़र अंदाज़ कर रहे हैं। बैठक में एनएमडीसी प्रबंधन ने तुलिका कर्मा को आश्वस्त किया कि जल्द ही व्यवस्था सुधारने सार्थक पहल किया जाएगा। इस दौरान संगठन महामंत्री सलीम रजा उस्मानी, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, मनोज साहा, कुमार स्वामी झाड़ी समेत अन्य उपस्थित थे।