अंबिकापुर। शहर के केदारपुर (Kedarpur) स्थित संचालित हो रहे नशा मुक्ति केंद्र में एक मामला सामने आया है। जहां एक युवक को नशे की लत छुड़ाने के नाम पर संस्था के कर्मचारियों ने बेरहमी से पिटाई की है। युवक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान भी है।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर निवासी एक युवक को उसके परिजनों ने अंबिकापुर (Ambikapur) के केदारपुर स्थित एक निजी नशा मुक्ति केंद्र (Drug de-addiction center) में नशा छुड़वाने के नाम पर भर्ती करवाया था। जहाँ परिजनों का कहना है कि इसके एवज में उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र में फीस के तौर पर 30 हजार रुपए नगद जमा भी किया था। इधर परिजनों को उम्मीद थी कि युवक को स्वास्थ्य अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि 6 महीने के भीतर युवक को नशा की लत से निजात भी मिलेगा। लेकिन इसी बीच अचानक परिजनों को सूचना मिलेगी कि नशा मुक्ति केंद्र में पदस्थ कर्मचारी युवक की बेरहमी से पिटाई किये है।
सूचना मिलने पर जब परिजन अंबिकापुर पहुंचे तो जानकारी सही पाई गई। इसके बाद परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र में जमकर हंगामा किया। वहीँ परिजनों का आरोप है कि नशा छुड़वाने के नाम पर एक तरफ जहां निजी नशा मुक्ति केंद्र के संचालक युवक को रोस्टर अनुसार भोजन भी उपलब्ध नहीं करा रहे थे। वहीँ बेवजह नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की पिटाई भी प्रबंधन के कर्मचारियों द्वारा की जा रही थी। इधर नशा मुक्ति केंद्र में हंगामे की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद मामला शांत हुआ। वही युवक के परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र प्रबंधन पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। जबकि इस घटना के सामने आने के बाद परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इधर कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल से सूचना मिली थी कि नशा मुक्ति केंद्र में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है। जिस पर थाना से पुलिस बल भेजकर मौके की जांच की गई। जहा मौके से परिजन चले गए थे।