![CG BREAKING : प्रेमिका से हुआ ब्रेकअप तो प्रेमी ने ट्रेन से कटकर दी जान, टुकड़ो में मिली लाश](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2022/04/43944082-8e55-48be-9e97-afe896005239-e1649501939597.jpg)
भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई शहर (Bhilai City) से आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। यहाँ जागीर चौक न्यू खुर्सीपार (New Khursipar) निवासी एक युवक ने रेल से कटकर अपनी जान दे दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक की नियुक्ति आर्मी में हो गई थी। जीआरपी कर रहीं है जांच।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई 3 डिपो के पास रेल्वे पटरी (railway track) में जागीर चौक निवासी अमित शाह 23 वर्ष सेना के जवान के रुप में नियुक्त हो चुका था जल्द ही वह जाने वाला था। वहीँ बताया जा रहा है कि घटना दिवस वह अपने एक परिचित को फोन कर कहा था कि कल पता चलेगा अब क्या होगा। उसके बाद फोन काट दिया। वहीँ यह भी बताया जा रहा है कि मृतक अमित (Amit) का किसी से प्रेम संबंध था और ब्रेकप हो जाने से वह काफी परेशान था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।