रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( chief minister Bhupesh Baghel) प्रदेशवासियों को दुर्गाष्टमी ( durga ashthami)और महानवमी की बधाई और शुभकामनाएं दी है। बघेल ने नवरात्रि( navratri) के पावन अवसर पर मां दुर्गा से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है।
Read more : डोंगरगढ़ पहुंचे CM भूपेश बघेल, मांं बम्लेश्वरी के दर्शन कर प्रदेशवासियों को नवरात्र पर्व की बधाई दी
मुख्यमंत्री ने कहा है कि नवरात्रि देवी( navratri devi)ा सना का पर्व है। पूरे देश में नौ दिनों तक देवी के नौ रूपों की भक्ति भाव से पूजा अर्चना की जाती है। इस अवसर पर घरों, मंदिरों में कन्या भोज कराया जाता है। बघेल ने कहा कि शक्ति स्वरूपा देवी हमारे घरों में बेटियों के रूप में आती हैं। केवल नौ दिन के लिए नहीं बल्कि हमेशा बेटियों और महिलाओं( women) के प्रति सम्मान और सुरक्षा के भाव से हम सच्चे अर्थों में उपासना को सार्थक कर सकते हैं।
संपूर्ण देश में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022 )
संपूर्ण देश में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।इस दौरान मां दुर्गा (Goddess Durga) के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि की अष्टमी और नवमी( navmi) तिथि को कन्या पूजन किया जाता है. कई लोग सप्तमी तक व्रत रखते हैं और अष्टमी पूजन करते हैं. वहीं, कुछ लोग अष्टमी तिथि तक व्रत रखकर नवमी पूजते हैं।