कोरबा। शहर के राताखार राेड पर शराब दुकान के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ( high speed trailar)ने बाइक काे टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार दंपती( husbsnd – wife)में पत्नी के ट्रेलर की चपेट में आकर माैत हाे गई। घटना के बाद स्थानीय लाेगाें ने चक्काजाम कर दिया।
Read more : CG ROAD ACCIDENT : तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आये दो बाइक सवार, मौके पर दोनों की दर्दनाक मौत
जानकारी के मुताबिक कुसमुंडा थाना क्षेत्र के जूनापारा-पड़निया निवासी मालिक दास महंत (55) शनिवार काे अपनी पत्नी तीज बाई महंत (53) काे बाइक( bike) में लेकर आधार कार्ड सुधरवाने के लिए कलेक्टाेरेट पहुंचा था। जहां से दाेपहर करीब 1 बजे वे वापस अपने घर लाैट रहे थे। नवरात्रि( navratri) के दौरान मिशन राेड की ओर जाम लगने की वजह से वे राताखार राेड से जा रहे थे। राताखार शराब दुकान( wine shop) के पास सामने से आ रही ट्रेलर सीजी-04-5181 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक( careless) चलाते हुए उनकी बाइक काे टक्कर मार दी। इससे बाइक( bike) में पीछे बैठी तीज बाई सड़क( road) की ओर गिरकर ट्रेलर के चक्के के नीचे आ गई। माैके पर ही उसकी माैत( death) हाे गई।
11 महीनों में 10 हजार 126 सड़क दुर्घटनाओं ( road accident)
इस साल नवंबर में सड़क दुर्घटनाओं (Road accidents) में 408 लोगों की मौत और 884 लोग घायल हुए है। प्रदेश में 11 महीनों में 10 हजार 126 सड़क दुर्घटनाओं( road accident) में 395 लोगों की मौत हुई और 9 हजार 270 लोग घायल हुए है। वहीं सड़क हादसे से होने वाली मौत के मामले में छत्तीसगढ़( chattisgarh) देश भर में 11 वें नंबर पर पहुंच गया है।