दंतेवाड़ा। जिले में चलती बस में 60 साल के रेलवे के पूर्व कर्मचारी ने दम तोड़ दिया है। हालांकि बुजुर्ग की मौत कैसे हुई है अभी यह स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग अपने बेटे से मिलने के लिए कांकेर रोडवेज की बस (kanker roadways bus) से दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले के बचेली आ रहा था। लेकिन रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई है। मामला जिले के बचेली थाना (Bacheli police station) क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मेहतरु टेकाम (60) कांकेर जिले के अंतागढ़ का रहने वाला है। यह दंतेवाड़ा जिले के बचेली में रेलवे विभाग का पूर्व कर्मचारी भी रहा है। मेहतरु का बेटा अमित टेकाम भी बचेली में रहता है। जिससे मिलने के लिए बुजुर्ग अंतागढ़ से बस से बचेली आ रहा था। लेकिन बस बीच रास्ते केशलूर में ही खराब हो गई। जिसके बाद सभी यात्रियों को कांकेर रोडवेज की बस में बिठाया गया था।
ALSO READ : ट्रेन की चपटे में आने से युवक की मौत, क्षत-विक्षत हालत में मिली लाश
मेहतरु टेकाम भी कांकेर बस की पहले नंबर की स्लीपर सीट में बैठा था। कंडक्टर को किराया देने के बाद वह सो गया था। जब बस बचेली पहुंची तो कंडक्टर ने बुजुर्ग को उठाया। लेकिन बुजुर्ग ने कोई मूवमेंट नहीं किया। जिसके बाद कंडक्टर ने इसकी जानकारी फौरन बस के ड्राइवर को दी। इस पर ड्राइवर बस को सीधे बचेली पुलिस थाना ले गया। जहां बुजुर्ग के मौत की जानकारी पुलिस को दी गई।
वहीं बचेली थाना के जवानों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। बुजुर्गों के पास से मिले आधार कार्ड और कुछ अन्य दस्तावेजों से उसकी पहचान हुई। यह भी पता चला कि मेहतरू रेलवे का पूर्व कर्मी था। जिसके बाद बुजुर्ग एक के परिजनों से संपर्क किया गया पुलिस को पता चला कि बेटा अमित काम के चक्कर में बचेली में ही रहता है और उसके पिता उससे मिलने आ रहे थे। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर बुजुर्ग की मौत किस वजह से हुई है।