रायपुर। अप्रैल(april ) का कहर 15 तारीख के बाद शुरू होता है लेकिन इस बार मार्च से ही ज्यादा गर्मी लग रही है। इस कारण अप्रैल(april ) भी शुरू से ही तप रहा है। अप्रैल में गर्मी की बात करें तो 2010 में 45.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ था, यह रिकॉर्ड अब तक बरकरार है जबकि सबसे कम तापमान(temperature ) 2020 में 41.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था।
आपको बता दे कि इससे ज्यादा तापमान (42.2 डिग्री) तो इस बार एक अप्रैल को ही यानी पहली ही तारीख को शहर में दर्ज हो चुका है। इस बार मार्च में बहुत गर्मी महसूस हुई। शहर का औसत अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 1.2 डिग्री(degree ) ज्यादा रहा।
READ MORE : CG Accident News : तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर पत्नी की मौत
छत्तीसगढ़ आदि के कुछ हिस्सों में चलती रहेगी हीट वेव (HEAT WAVE )
बेलगहना से खोंगसरा के बीच। प्यासे बंदरों का झुण्ड हैंडपंप(handpump ) के पास शायद किसी इंसान की बाट जोहता बैठा था। मैं उधर से गुजर रहा था, जैसे ही हैंडपंप के पास पहुंचा वे पहले कुछ दूर भागे फिर पानी देखकर धीरे-धीरे सब करीब आ गए। जहां भी जल स्त्रोत दिखाई दे थोड़ा पानी चला दीजिए।वहीं, दिल्ली के बाहर के राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश(Uttarpradesh ), बिहार, छत्तीसगढ़ आदि के कुछ हिस्सों में हीट वेव चलती रहेगी। ऐसा माना जा रहा है कि तपती गर्मी से जल्द राहत मिलने वाली नहीं है। स्काईमेट वेदर (Skymetweather) के अनुसार, कर्नाटक(karnatak ), महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार आदि में हल्की बारिश होने के आसार हैं।