Chhattisgarh News : पूरे प्रदेश के साथ ही बेमेतरा (Bemetara)में भी मनरेगा अधिकारी (MGNREGA Officer)कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन धरने (Employees union indefinite strike)पर है। जिसका आज छठा दिन (the sixth day)है। जहां मनरेगा कर्मियों ने पहले धरना स्थल पर धरना (Strike)दिया। जहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी( sloganeering)कर नियमित करने की मांग की।
also read : Recipe Tips : गर्मियों में घर पर बनायें मैंगो आइसक्रीम
उसके बाद मनरेगाकर्मियों ने हाथ में दानपेटी (donation box)व तख़्ती लेकर आम लोगों के पास पहुंचे। जहां आम नागरिकों को अपनी मांगो व समस्याओं को बताया और दान मंगा साथ ही मनरेगा कर्मियों ने दान से प्राप्त धनराशि को मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister Relief Fund)में जमा करने की बात कही। ताकि मनरेगा कर्मियों की मांग पूरी करने का निर्णय लेने में प्रदेश सरकार की हिम्मत बढ़ सके। वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में मनरेगा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।