Crime News : छत्तीसगढ़ का एक युवक सोशल मीडिया (social media)पर मारपीट का वाडियो वायरल( video of assault goes viral)करने वाले युवक (young boy)को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल इसने एक दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मारपीट का एक वीडियो स्टेटस पर लगाया था। इसके एक दिन बाद ही यह वीडियो वायरल (video viral)हो गया और रायपुर पुलिस (Raipur Police)के पास पहुंच गया। पुलिस ने फौरन दबिश दी और आरोपी युवक को घर से गिरफ्तार कर लिया। वीडियो में युवक एक दूसरे युवक को बेरहमी से पीट (brutally beaten)रहा था। मारपीट करने वाला युवक पुराना बदमाश बताया जा रहा है।
आरोपी युवक का नाम सचिन गौतम है जो 26 साल का है। सचिन का पहले से ही पुलिस रिकॉर्ड है। पहले भी मारपीट के मामले में इसे पकड़ा जा चुका है। इसके पास से धारदार हथियार भी बरामद हो चुके हैं। इसलिए पुलिस ने फौरन इसे पकड़कर लाॅकअप में डाल दिया।
also read : Chhattisgarh News : बेमेतरा में 6वें दिन भी मनरेगा कर्मी धरने पर रहे, मांग को पूरी कराने मंगा आमजनों से चंदा
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने पकड़ा आरोपी को
एक वीडियो में सचिन एक युवक को गालियां देकर पीट रहा है। कह रहा है तेरी हिम्मत कैसे हुई मेरा फोन न उठाने की। सचिन ने बताया कि ये वीडियो जगदलपुर का है। एक युवक से विवाद के वक्त ये वीडियो बनाया गया था। उसने मार खाने वाले युवक को धमकाया था। पुलिस ने जब कार्रवाई की ताे सचिन ने अब कान पकड़कर माफी मांगी है और कहा है कि दोबारा वो कभी गुंडागर्दी नहीं करेगा। फिलहाल सरस्वती नगर थाने की टीम ने इसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। पहले भी ये आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है।