आज पूरा देश आज हर्षोल्लास के साथ रामनवमी का त्योहार मना रहा है. मान्यता है कि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी को भगवान राम का जन्म हुआ था. इसी दिन देशभर में हर्षोल्लास के साथ रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है. इस मौके पर राष्ट्रपति – पी॰एम॰ से लेकर सीएम भूपेश बघेल तक तमाम दिग्गजों ने देश एवं प्रदेशवसीयो को शुभकामनाएं दी हैं. इसी कड़ी में ओलिंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंग होरा ने रामनवमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आने की कामना की. उन्होंने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश साझा किया एवं प्रदेशवासियों को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं. दी है। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। श्री होरा ने कहा है कि पूरे देश में रामनवमी को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम का जन्मदिन उत्साह से मनाया जाता है। यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व और हर्ष की बात है, कि कौशल्या माता का धाम प्राचीन दक्षिण कोसल श्री राम का ननिहाल रहा है। भगवान राम ने अपने वनवास का अधिकांश समय यहां बिताया है।
उन्होंने कहा है कि वनवास काल के दौरान भगवान राम छत्तीसगढ़ में जिस मार्ग से गुजरे थे, उसे राज्य सरकार ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ‘ बनाते हुए धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित कर रही है। परियोजना के अंतर्गत 75 स्थानों का चिन्हांकन किया गया है। प्रथम चरण में 9 स्थानों को विकसित करने का काम शुरू किया गया है, भगवान श्रीराम की कृपा से हर किसी को जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो