RRR Box Office Collection: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की आरआरआर (RRR) ने बॉक्स ऑफिस पर एक बेंचमार्क स्थापित किया है। रिलीज के 16 दिनों के अंदर दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपए के क्लब में प्रवेश किया। वैश्विक स्तर पर एक हजार करोड़ पार करने वाली अन्य फिल्में दंगल और राजामौली की बाहुबली 2 है।
इन फिल्मों को किया पीछे
आरआरआर, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘पीके’ को पछाड़कर अब तक की तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। दिलचस्प बात यह है कि भारत की सबसे बड़ी एक्शन ड्रामा आरआरआर भी डॉल्डी सिनेमा में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म है।
SS Rajamouli’s ‘RRR’ breaks records, grosses Rs 1000 crore at the global box office
Read @ANI Story | https://t.co/9ZQOWPg4fg#RRR #SSRajamouli #RamCharan #RRR1000 #JrNTR pic.twitter.com/pOIWCQjS73
— ANI Digital (@ani_digital) April 10, 2022
तरण आदर्श ने शेयर किया कलेक्शन
तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर आरआरआर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताया है। तरण ने लिखा कि आरआरआर ने दुनियाभर में 1000 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। एसएस राजामौली ने एक बार फिर कर दिखाया। भारतीय सिनेमा की ग्लोरी वापस ले आए हैं। उन्होंने आगे लिखा कि जूनिटर एनटीआर और राम चरण का एक हजार करोड़ के क्लब में डेब्यू हो गया है।
A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)
A post shared by Jr NTR (@jrntr)
A post shared by Jr NTR (@jrntr)
फिल्म में तगड़ी स्टार कास्ट
आरआरआर भारत के स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू की एक काल्पनिक कहानी है। फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन और एलिसन सहित स्टार स्टडेड लाइनअप शामिल है।