राजनांदगांव। rajnandgaon news खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव Khairagarh assembly by-election के लिए मंगलवार यानि 12 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान के लिए मतदान दल polling party रवाना हो गए हैं. उपचुनाव के लिए मतदान कल polling party सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होंगे. मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदान के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है. वहीं मतदान के लिए 291 मतदान केन्द्र polling party center बनाए गए हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे.
बता दें कि, दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह Late MLA Devvrat Singh के निधन के बाद खैरागढ़ में उपचुनाव हो रहा है. खैरागढ़ चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेताओं ने जमकर प्रचार किया है. वहीं चुनाव के लिए कांग्रेस ने यशोदा वर्मा, तो बीजेपी ने कोमल जंघेल को उम्मीदवार बनाया है. जेसीसीजे ने नरेंद्र सोनी पर भरोसा जताया है।