क्या आप भी खुद ला बिज़नेस|(business ) शुरू करना चाहते है चंदन की खेती(sandalwood cultivation)से आप करोड़ों में कमाई कर सकते हैं. चंदन की खेती के साथ आप और भी काम कर सकते हैं। दरअसल, इसके पेड़ को आप पूरे खेत में भी लगा सकते हैं और चाहें तो खेत के किनारे-किनारे लगाकर अंदर खेत में कोई दूसरा काम भी कर सकते हैं। तो चलिए जानते है
read more : Business Idea : आज ही शुरू करें ये सुपरहिट बिज़नेस, सरकार भी करती है मदद और महीने में होगी लाखों की कमाई
किसी भी मौसम में लगा सकते है चन्दन का पेड़ (tree )
वैसे तो आप चंदन (chandan )का पेड़ कभी भी लगा सकते हैं। लेकिन पौधा(plant) लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि पौधा दो से ढाई साल का हो. दरअसल, इस हालत में उसके खराब होने की संभवन नहीं होती है। इसके बाद आप इसे किसी भी मौसम(weather ) में लगा सकते हैं।
कितना आती है लागत invest ) और कमाई (income )
चंदन की खेती के लिए आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्ट(invest ) की जरूरत नहीं होती है। चंदन का पौधा आपको 100 रुपये से 130 रुपये तक में मिल जाएगा। इसके अलावा इसके साथ लगने वाले होस्ट के पौधे की कीमत भी करीब 50 से 60 रुपये होती है। चंदन की खेती से फायदा होना लाजिम है क्योंकि इसकी लकड़ी को सबसे महंगी लकड़ी माना जाता है। इसका बाजार मूल्य करीब 26 हजार से 30 हजार रुपये प्रति किलो तक है। इस हिसाब से एक पेड़ से किसान को 15 से 20 किलो लकड़ी आराम से मिल जाती है। यानी एक पेड़ (tree )से 5 से 6 लाख रुपये तक आसानी से प्राप्त हो जाते हैं। हालांकि, वर्तमान में चंदन की खरीद-बिक्री पर सरकार ने रोक लगा रखा है। ऐसे में सिर्फ सरकार(government ) ही इसे खरीदती है।