दुर्ग जिले(durg ) में रविवार रात बड़ा सड़क हादसा(road accident ) हुआ। इस हादसे में तेज रफ्तार कार चालक की लापरवाही से बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं दो अन्य कारें भी ट्रक के पीछे जा घुसीं। इनमें सवार 8 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
read more : CG ACCIDENT NEWS : बाइक सवार पति-पत्नी को ट्रक ने कुचला, महिला की दर्दनाक मौत
जानकारी के मुताबिक भिलाई तीन पुलिस(bhilai 3 police ) ने बताया कि वार्ड 44 श्रीराम चौक खुर्सीपार निवासी संदीप सिंह (32) अपनी पत्नी को साथ बाइक से भिलाई तीन की ओर जा रहा था। इस दौरान कार सीजी 04 एमडी 8137 को काफी तेज रफ्तार में मनोज नाम का युवक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और बाइक(bike ) टक्कर मार दिया। कार की टक्कर से संदीप सिंह दूर जा गिरा। उसने सिर में गहरी चोट आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं उसकी पत्नी को भी काफी चोटें आई हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया गया है।
दुर्घटना(accident ) के बाद सड़क पर लंबा जाम
दुर्घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया था। भिलाई तीन पुलिस ने घंटों मसक्कत के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु किया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जहां दुर्घटना हुई वहां आए दिन लंबा जाम लगता है। इसी के कारण यह दुर्घटना|(accident ) हुई है।
पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना|(road accident )
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इतने ही हादसे में 5376 लोग घायल हुए हैं। लेकिन परेशान करने वाली बात ये है कि पिछले साल की तुलना में प्रदेश(state ) में सड़क दुर्घटना में इजाफा हुआ है।