साल 2021 में कई पेनी स्टॉक्स(penny stock ) ने निवेशकों को मालामाल बनाया है. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने सिर्फ 2 सालों में निवेशकों को 1725 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक ने कोरोना महामारी के दौरान 23 मार्च 2020 को बाजार में निचले स्तर को छुआ था। (stock )स्टॉक के लोअर लेवल से लेकर अब तक इस स्टॉक ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। तो चलिए जानते है
read more : Bumper Return Stock : 470 का हुआ 5 रुपये वाला ये शेयर, 1 लाख के हुए 94 लाख
2 सालों में बनाया मालामाल
FY22 में 190 से भी ज्यादा मल्टीबैगर स्टॉक्(multibagger stocks ) देखने को मिली हैं. इनमें से 90 शेयर्स ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. बोरोसिल (Borosil shares) भी उन्हीं में से एक है। आज हम आपको बताएंगे कि कंपनी ने पिछले 2 सालों में अपने निवेशकों के पैसे को कितने गुना कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि अगर 2 साल पहले आपने इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश(invest ) किया होता तो आपके एक लाख आज कितने लाख बन जाते-
निवेश करते 1 लाख बन जाते 2.65 लाख (lakh )
यदि किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.16 लाख हो जाता. अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले बोरोसिल के शेयरों में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज लगभग 2 लाख हो जाता. अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक(multibagger stock ) में निवेश किया होता और आज तक उसमें निवेश करता रहता, तो उसका 1 लाख आज 2.65 लाख हो जाता।