भगवान की आराधना करने के लिए अधिकांश घरों में पूजा घर होते हैं. घर के इस मंदिर में देवी-देवताओं की पूजा-उपासना करने के लिए भी हिंदू धर्म ( hindu dharm) में कई नियम बताए गए हैं. इसमें घर के मंदिर के निर्माण से लेकर उसके रख-रखाव, पूजा करने के तरीके आदि से जुड़ी बातें शामिल हैं. घर में मंदिर ( temple)या पूजा घर का होना पूरे माहौल को सकारात्मक बनाता है।
Read more : 9 April 2022 Vastu Tips : घर की इस दिशा में रख लें मिट्टी का घड़ा! होंगे चमत्कारी लाभ साथ ही होगा धन लाभ
इन बातों का रखे ध्यान ( important)
पूजा घर में यदि शंख रख रहे हैं तो उसकी संख्या भी एक ही होना चाहिए. यदि एक से ज्यादा शंख( sankh) रखे हुए हैं तो उन्हें तत्काल किसी पवित्र नदी में विसर्जित कर दें।
– भगवान को हमेशा ताजे फूल ही चढ़ाएं. जमीन पर गिरे हुए फूल भी भगवान( god) को अर्पित नहीं करना चाहिए।केवल तुलसी के पत्ते ही ऐसी चीज होते हैं जिन्हें 11 दिनों तक बासी नहीं माना जाता है। इसलिए इसकी पत्तियों पर हर रोज जल छिड़कर आप भगवान को अर्पित कर सकते है।
– यदि घर में मंदिर है तो उसकी साफ-सफाई( clean) का विशेष ख्याल रखें।मंदिर में गंदगी जीवन में कई मुसीबतों ( problems)का कारण बन सकती है।
– आरती( aarti) करते समय दीपक में इतना घी जरूर रखें कि पूजा के बीच में दीपक न बुझे। ऐसा होना अच्छा नहीं माना जाता है।