विश्व हिन्दू परिषद् के नेतृत्व में सभी समाजों के सहयोग से रामजनोत्सव और भगवान श्रीराम की ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा का सफल आयोजन हुआ। अनेक संघ संगठन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिला।
साथ ही सभी राजनीतिक संगठन का भी पूरा सहयोग बना रहा। सभी राम भक्तों को उनके सराहनीय सहयोग के लिए विश्व हिन्दू परिषद आभार व्यक्त करता है साथ ही भविष्य में होने वाली आयोजनी में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा करता है।
विश्व हिंदू परिषद यह प्रयास करेगा कि गणपति और दुर्गा पांडाल में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन परापराओं के अनुसार किया जाए। गणपति मूर्तियों का विसर्जन किसी भी परिस्थिति में अनंत चतुर्दशी को हो जाना चाहिए। साथ ही इसी तरह माँ दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन दशहरा के दिन हो ऐसी व्यवस्था की जायेगी, ताकि हमारे परम्पराओं के निवर्धन के साथ त्योहार में एक रूपता, परिलक्षित हो। मूर्तियों के विसर्जन अवसर पर भविष्य में झांकियों को भी पुरस्कृत करने की योजना पर विचार किया जा रहा।