नई दिल्ली: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में जबरदस्त गोलीबारी के बाद तनाव का माहौल है. यहां बुक्रलिन सबवे स्टेशन पर अंधाधुंध फायरिंग के बाद अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में 13 लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस ने फायरिंग के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है.
फायरिंग में 13 लोग घायल
जानकारी के मुताबिक मौके पर सुरक्षाबलों का दस्ता और फॉरेंसिक टीम के अधिकारी पहुंच चुके हैं. इस गोलीबारी में 13 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है लेकिन फिलहाल पुलिस मौके पर राहत अभियान चला रही है. घटना के बाद पूरे शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. साथ ही अन्य मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है.
In regard to the multiple people shot at the 36th Street subway station in Brooklyn, there are NO active explosive devices at this time. Any witnesses are asked to call @NYPDTips at #800577TIPS. Please stay clear of the area. More provided information when available. pic.twitter.com/8UoiCAXemB
— NYPD NEWS (@NYPDnews) April 12, 2022
गैस मास्क पहने हुए था संदिग्ध
सबवे स्टेशन पर तब गोलीबारी हुई जब ज्यादातर लोग अपने काम के लिए जा रहे थे और वहां भीड़भाड़ काफी थी. यही वजह रही कि ज्यादा लोग इस गोलीबारी की चपेट में आए हैं. फायरिंग की इस घटना के बाद न्यूयॉर्क में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि फायरिंग का संदिग्ध गैस मास्क पहने हुए और उसने सफाईकर्मी के कपड़े पहन रखे थे.
न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि दमकल कर्मियों को सनसेट पार्क के पास 36 स्ट्रीट स्टेशन से धुआं निकलने की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर कई लोगों को गोली मारी गई है. घटनास्थल की तस्वीरों में स्टेशन के फर्श पर खून से लथपथ लोग दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक 5 लोगों को गोली मारी गई थी और 13 लोग इस हमले में जख्मी हो गए हैं.