रायपुर। तेज रफ्तार हाइवा( hiva) ने स्कूटी( scooty) सवार को ठोकर मार दी।जिससे एक युवक की मौत( death) हो गई है
Read more : CG सड़क हादसा ब्रेकिंग : दो बाइक की आमने सामने से ज़बरदस्त भिड़ंत… 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत… 3 की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक पंचुराम निषाद अपने साथी वासुदेव( vasudev) साहू के साथ स्कूटी मे सवार होकर ग्राम गुधेली से रायपुर जा रहे थे. इस दौरान ग्राम बाना BMS कोल्ड स्टोरेज के गेट के सामने पहुंचे थे।तभी पीछे से आ रही हाईवा चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक चलाकर स्कूटी को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे स्कूटी ( scooty)सवार वासुदेव साहू एव पंचुराम निषाद रोड ( road)मे गिर गए। आगे पुलिस ने बताया कि हादसे में पंचुराम निषाद( panchuram nishad) को गंभीर चोट आई थी। जिसके चलते मौत हो गई है।शिकायत के आधार पर पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
चलती बस( bus) से गिरकर कर्मचारी की मौत( death)
कांकेर जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है.।मिली जानकारी के मुताबिक भानबेड़ा में चलती बस से गिरकर कर्मचारी की मौत हो गई है। हादसा( accident) बस से उतरने के दौरान हुआ है।सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से कर्मचारी( worker) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कर्मचारी बसला गांव निवासी था।
69.80 प्रतिशत लोग 18 से 45 साल की उम्र ( age)
साल 2020 में सड़क हादसों ( road) में जान गंवाने वाले लोगों में 69.80 प्रतिशत लोग 18 से 45 साल की उम्र के थे। सड़क दुर्घटनाओं के मामले में भारत शीर्ष देशों में शामिल है। हर साल देश में लाखों सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें से अधिकांश दोपहिया वाहनों से जुड़ी होती हैं.।इन सड़क दुर्घटनाओं के कारण बड़ी संख्या में मौतें, गंभीर चोटें या पैरालिसिस हो जाता है।