रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Chhattisgarh Professional Examination Board) ने पीईटी, पीपीटी, पीपीएचटी, पीएटी समेत विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ली जाने वाली परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है। ये परीक्षाएं मई महीने से शुरू होकर जून तक आयोजित की जाएंगी। इनमें एग्रीकल्चर से लेकर इंजीनियरिंग और फार्मेसी तक बहुत से कोर्सेस की प्रवेश परीक्षाएं शामिल हैं।
तय शेड्यूल के मुताबिक 22 मई को पीईटी व पीपीएचटी की प्रवेश परीक्षा होगी। इसके अलावा व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने पीपीटी, पीपीएचटी, पीएटी, प्री-बीएड, प्री-डीएलएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड, प्रीएमसीए सहित दर्जनभर प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इन परीक्षाओं की तिथि को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्सुकता थी। डेट फाइनल होने के साथ ही इंतजार खत्म हो गया है। व्यापमं ने पीपीटी, पीपीएचटी, पीएटी, प्री-बीएड, प्री-डीएलएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड, प्रीएमसीए की परीक्षा तिथियां भी घोषित कर दी हैं।
व्यापम द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार पीपीएचटी फ्री एमसीए पीपीटी की परीक्षाएं 29 मई को आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार पीएटी पीवीपीटी की परीक्षाएं 5 जून को आयोजित होंगे। इसके अलावा प्री बीएड व प्री डीएड की परीक्षाएं 12 जून को आयोजित होंगे। वहीं प्री बीए बीएड व बीए बीएससी बीएड की परीक्षाएं 19 जून को होंगी। व्यापम ने परीक्षा से संबंधित विस्तृत समय सारणी अपने अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दी है छात्र व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर समय सारणी का अवलोकन कर सकते हैं।