बस्तर ब्लॉक के ग्राम करन्दोला (भानपुरी) मे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गरीब परिवार के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्रदाय करने हेतु प्रारम्भ की गयी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शाला खोलने के लिए छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर जल्द ही करन्दोला मे भी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शाला प्रारम्भ करने का अनुरोध किया है।
बता दें कि बस्तर विकासखण्ड क्षेत्रफल एवं जनसँख्या की दृष्टिकोण से काफी बड़ा है। जिसमें दो विधानसभा बस्तर एवं नारायणपुर शामिल हैं। नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँवों की दूरी विकासखण्ड मुख्यालय से 20 से 30 किलोमीटर होता है।
जिससे वहां संचालित अंग्रेजी माध्यम शाला मे अपने बच्चों को पढ़ाने मे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मांग पर विधायक चंदन कश्यप मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अंग्रेज़ी माध्यम शाला प्रारम्भ करने का अनुरोध किया है ताकि इस क्षेत्र के आदिवासी एवं गरीब परिवार के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम शाला मे पढ़ने का अवसर मिल सके और उन्हें बेहतर शिक्षा मिल सके।