विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जरूरतमंदों को स्वरोजगार एवं इलाज हेतु 70 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने संजय गांधी वार्ड निवासी सुभाषिनी बाघ को 10 हजार रुपए,पुसपाल निवासी कितेन्द्र सेठिया को 10 हजार रुपए, अब्दुल कलाम वार्ड निवासी प्रेमवती को 5 हजार रुपए, संजय गांधी वार्ड निवासी गौरी कश्यप को 5 हजार रुपए, जयंती भूषण को 5 हजार रुपए,खेत्रीमणी नाग को 5 हजार रुपए,रमनी नाग को 5 हजार रुपए,दशमती नाग को 5 हजार रुपए,प्रिया बघेल को 5 हजार रुपए, सेविका दास को 5 हजार रुपए, सुशीला नाग को 5 हजार रुपए,विमला कुंजाम को 5 हजार रुपए के स्वेच्छानुदान मद का चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर स्वेच्छानुदान मद से चेक प्राप्त करने वाले हितग्राहियों ने कहा की विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के द्वारा प्रदान किए गए आर्थिक सहायता से उनके आर्थिक स्थिति को सुदृढ करने एवं स्वरोजगार एवं बिमारी का इलाज कराने में आसानी होगी इस हेतु वे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन सहित प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हैं तथा कांग्रेस सरकार द्वारा गरीबों वंचितों को जो आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है उसके लिए वो संवेदनशील सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारी सरकार लगातार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति को ऊंचा उठाने के लिए लगातार कार्य कर रही है गरीबों के बिमारी के लिए खूबचंद बघेल स्वास्थ योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है गरीबों वंचितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है जिससे की वे अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य कर सकें।