RRR Box Office Collection Day 18: निर्देशक एस एस राजामौली (SS Rajamouli)की फिल्म ‘आरआरआर’(RRR) में कोमाराम भीम (komaram bheem)और अल्लूरी सीताराम राजू (Alluri Sitaram Raju)की दिलचस्प कहानी के कलेक्शन को लेकर सारी निगाहें अब इसके हिंदी संस्करण(Hindi version) के किसी तरह 250 करोड़ रुपये के आंकड़े पर टिकी हैं। फिल्म की कमाई में तीसरे सोमवार (third monday) को बीते दिन के मुकाबले 60 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है। फिल्म ने सोमवार(monday) को जो कमाई की है, उसे देखते हुए फिल्म ने हिंदी सिनेमा की दो सुपरहिट फिल्मों ‘कृष 3’ (Krrish 3)और ‘किक’ (kick)को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया। फिल्म को 250 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने के लिए अब अगले तीन दिन खासी मेहनत (hard work)करनी होगी।
निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ हिंदी ने तीसरे सप्ताहांत संतोषजनक प्रदर्शन करते हुए करीब 23 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। तीसरे इतवार तक फिल्म का नेट कलेक्शन 231.59 करोड़ रुपये हो गया था। सोमवार को फिल्म ‘आरआरआर’ हिंदी ने शुरुआती रुझानों के मुताबिक करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये और कमाए हैं। इसके साथ ही फिल्म ने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 3’ के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 231.79 करोड़ रुपये और सलमान खान की फिल्म ‘किक’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 231.85 करोड़ रुपये को पीछे छोड़ दिया है।
also read : Recipe Tips : घर पर बना सकते हैं हैंडमेड बिस्किट, जानें बनाने का तरीका
फिल्म ‘आरआरआर’ हिंदी ने तीसरे रविवार को नौ करोड़ रुपये कमाए और उसके पहले दिन यानी शनिवार को फिल्म ‘आरआरआर’ हिंदी ने करीब आठ करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को करीब 5.50 करोड़ रुपये कमाई की थी। फिल्म हिंदी में रिलीज हुई अब तक की सारी फिल्मों में कमाई के मामले में 18वें नंबर पर पहुंच चुकी है। फिल्म अपनी इस विजय यात्रा में तीसरे सप्ताहांत की कमाई के हिसाब में शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी पीछे छोड़ चुकी है।
तीसरे हफ्ते में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के लिए अब इसे गुरुवार तक कम से कम 20 करोड़ रुपये और कमाने होंगे। शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘केजीएफ 2’ रिलीज हो रही है, जिसके चलते फिल्म ‘आरआरआऱ’ दिखा रहे स्क्रीन्स की संख्या तो कम होगी ही, दर्शकों का रुझान भी इस नई फिल्म के अलावा ‘बीस्ट’ के हिंदी संस्करण ‘रॉ’ की तरफ ज्यादा रहेगा। फिल्म ‘आरआरआर’ ने रविवार को शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को भी कलेक्शन के मामले में मात दे दी। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर नेट कमाई 227.13 करोड़ रुपये रही थी।