रूस यूक्रेन ( ukraine)जंग को जल्द ही 50 दिन पूरे होने वाले हैं। बीता कुछ वक्त यूक्रेन( ukraine) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं। उसके कई शहर पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं। मारियुपोल सबसे ज्यादा तबाही झेलने वाले शहरों की फेहरिस्त में शामिल है। इस शहर के मेयर( meyar) वादिम बॉयचेंको का कहना है कि रूसी हमले की वजह से 10 हजार से ज्यादा नागरिकों की मौत हुई है।
फ्रांस( france) 6 रूसी डिप्लोमैट्स( diplomats) को निकाला
फ्रांस ने बड़ा एक्शन ( action)लेते हुए रूस के 6 डिप्लोमैट्स को बाहर निकाल दिया है। फ्रांसीसी सरकार का कहना है कि लंबी जांच के बाद वो 6 रूसी एजेंट( agent) को निकाल रहा है। ये लोग डिप्लोमैटिक कवर की आड़ में फ्रांसीसी हितों को कमजोर कर रहे थे। हालांकि, इससे ज्यादा कोई डिटेल नहीं दी गई।
रूस ने किया केमिकल( chemical) हथियारों का इस्तेमाल?
यूक्रेन की आजोव रेजिमेंट के मुताबिक, रूस ने मारियुपोल में यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ जहरीले पदार्थ का इस्तेमाल( use) किया था। इस वजह से उन्हें सांस की तकलीफ होने लगी थी। मुमकिन है कि युद्ध में यह पहला मौका हो जब रूस( rus) ने केमिकल हथियार का इस्तेमाल किया हो।
अमेरिकी राष्ट्रपति( president) नहीं करेंगे कीव( kiv) का दौरा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कीव का दौरा नहीं करेंगे। उनके प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी।पोलिश पीएम( PM)का कहना है कि यूरोपियन यूनियन ने रूस के खिलाफ जो बैन लगाएं हैं वो बहुत कमजोर हैं।यूक्रेन का कहना है कि उसने पूर्व राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको की सरकार में काम करने वाले रूसी एजेंट को हिरासत में लिया है।