छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत के काफिले के पायलट वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। बिलासपुर से रायपुर आते वक्त महंत के पायलट वाहन की चपेट में बाइक सवार आ गया। कार की ठोकर से बाइक सवार छिटकर दूर जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इधर दंतेवाड़ा जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं।
नांदघाट पुलिस के अनुसार मंगलवार की दोपहर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का पायलट वाहन बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर तेजी से बढ़ रहा था। तभी बेमेतरा जिले के नांदघाट में यह हादसा हो गया। मृतक गोपाल दास निषाद नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम करमसेन का निवासी था। घटना की जानकारी मिलते ही नांदघाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
स्कार्पियो खाई में गिरी, तीन लोग घाल
छत्तीसगढ़ में जगदलपुर-बीजापुर NH-63 में मंगलवार को एक स्कार्पियो सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई है, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को एंबुलेंस से गीदम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भीषण था कि 2 युवकों की मौके पर मौत हुई हो गई, जबकि एक ने अस्पताल दम तोड़ दिया। वाहन में सवार सभी जिओ कंपनी के लिए काम करते थे। सभी गीदम से बीजापुर की तरफ जा रहे थे, तभी सुरोखी के पुलिस कैंप के पास वाहन अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। गीदम थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार शिक्षिका को रौंदा
बलौदाबाजार जिले में भी एक हादसा हुआ है। एक ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार शिक्षिका को अपने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया है। हादसा पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमंदा में हुआ है। शिक्षिका स्कूल से वापस घर लौट रही थी, तभी ट्रैक्टर ने चपेट में ले लिया। शिक्षिका पलारी विकासखंड के ग्राम सोनारदेवरी में पदस्थ थीं। मृत शिक्षिका की पहचान अनुष्का शर्मा रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त किया है।