Baloda Bazar : कसडोल तहसील कार्यालय (Kasdol Tehsil Office)में स्टांप वेंडरों(stamp vendors) द्वारा स्टांप को शासन (Governance)की निर्धारित (Determined)दर से अधिक दर में ग्राहकों को बेचा जा रहा है। जिससे स्टांप खरीदने वाले लोग बेहद परेशान हैं। स्टांप वेंडरों द्वारा 10 रुपया की स्टांप में 10 रुपया अधिक लिया जा रहा है जबकी स्टांप वेंडरों को 10 रुपये की स्टांप को 10 रुपया में, 20 रुपये के स्टांप को 20 में, 50 रुपये की स्टांप को 50 रुपये में, 100 रुपये की स्टांप को 100 रुपये में बेचने की नियम होता है,स्टांप वेंडरों को शासन से प्रत्येक स्टांप(stamp) में 2%कमीशन(commission) दिया जाता है । उसके बावजूद अधिक दर में बेच रहे है।
आपको बता दें कि स्टांप वेंडरो को स्टांप खरीदते समय उनको उनका 2% कमीशन का पैसा पहले मिल जाता हैं। फिर वे जितने स्टांप लिए है उनका पैसा चलान के माध्यम से युको बैंक में जमा कर देते हैं। लेकिन कसडोल के स्टांप वेंडर नियम कानून को बंद बस्ते में समेट अपना अलग नियम चला रहे हैं। यहाँ के स्टांप वेंडर 10 के स्टांप में 10 रुपया अधिक लेते है। वही जितने का स्टांप ग्रहाक खरीदते हैं उनसे 10,20 रुपया अधिक लेते हैं। स्टांप वेंडरों का ये काम कसडोल में कई सालों से चलता आ रहा है लेकिन अब तक अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही कि गई है ।