बिलासपुर। देर रात ट्रैक्टर के ड्राइवर ( driver)ने साइकिल( cycle) चला रहे सातवीं( saatvi) कक्षा के छात्र को चपेट में ले लिया। हादसे में बालक की मौके पर ही मौत ( death)हो गई। वहीं बालक के साथ दौड़ रहा छोटा भाई बाल-बाल बच गया। उसने घटना की जानकारी अपने पिता को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव ( death body)को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर ट्रैक्टर( tractor) चालक की तलाश कर रही है। मंगला के धुरीपारा में रहने वाले रामकृपाल साहू (40) आटो चलाते हैं। उनका बेटा मुकेश साहू(12) निजी स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र है।
Read more : दंतेवाड़ा में बड़ा सड़क हादसाः टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी कार, तीन की मौत, तीन घायल
जानकारी के मुताबिक मंगलवार( tuesday) की शाम वह घर के पास साइकिल चला रहा था। उसके पीछे छोटा भाई अखिलेश दौड़ रहा था। इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मुकेश की साइकिल( cycle ) को टक्कर मार दी। इससे मुकेश साइकिल से गिरकर ट्रैक्टर ( tractor)के पहिए के नीचे आ गया। ट्रैक्टर का पहिया बालक के सिर के ऊपर से गुजर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर वहां से ट्रैक्टर समेत फरार हो गया।
घटना के बाद ड्राइवर फरार ( driver)
आसपास के लोगों ने उन्हें बताया कि ट्रैक्टर को मोहल्ले में ही रहने वाला नंदन यादव चला रहा था। घटना के बाद वह तेजी से भाग निकला। पीड़ित से मिली जानकारी के बाद पुलिस की एक टीम ड्राइवर के घर पहुंची थी। इस दौरान वह फरार था। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है।