Jagdalpur : बस्तर जिले (Bastar District)के तोकापाल आईटीआई प्रशिक्षण (Tokapal ITI Training)केंद्र में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं (students)को शिक्षा ग्रहण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आईटीआई भवन (ITI Bhawan)में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है। जिसको लेकर छात्र छात्राओं ने बस्तर(Bastar) जिले के उच्चअधिकारियों (superiors)से मांग की लेकिन उनकी मांग को अधिकारियों ने अनसुनी कर दी।
दरअसल बस्तर जिले के तोकापाल आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र में 45 छात्र छात्राओं ने अपना एडमिशन करवाया है। जिन की पढ़ाई के लिए आईटीआई में केवल पांच ही कंप्यूटर स्थापित किया गया है। जिनमें से दो कंप्यूटर खराब है। छात्र-छात्राओं ने बताया कि शिक्षक के माध्यम से उन्होंने शिक्षा तो ग्रहण कर लिया है लेकिन प्रायोगिक तरीके से नहीं करने की वजह से उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। आईटीआई में पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध नहीं होने की वजह से उनको 1 दिन में केवल 10 मिनट ही मिल पा रहा है। और बच्चे सही रीति से पढ़ाई करने में असमर्थ हैं। साथ ही छात्रों ने यह भी बताया कि स्कूल की शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्होंने आईटीआई को अपना भविष्य चुना था ताकि बढ़ते समय और जनरेशन के साथ वह कंप्यूटर का ज्ञान ग्रहण करके आगे अपना भविष्य बना सकते हैं लेकिन अब उन्हें लगता है कि उनका भविष्य खतरे में है।
also read : Sukma: आदिवासी मजबूत होंगे, तब छत्तीसगढ़ मजबूत बनेगा- लखमा
छात्रों ने यह भी बताया कि लगातार पढ़ाई प्रभावित होने की वजह से उन्होंने अपनी समस्याओं से जिला कलेक्टर, एसडीएम व आईटीआई के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया था और पर्याप्त मात्रा में कंप्यूटर स्थापित करने की मांग भी की थी लेकिन आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई है। जिसकी वजह से अब छात्र छात्राएं अपनी मांगो को लेकर सड़क पर उतरने को तैयार हैं। इसके अलावा आईटीआई भवन में छात्रों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है छात्र-छात्राओं को पीने की पानी के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ती है। साथ ही बैठने के लिए भी उनके पास पर्याप्त मात्रा में बेंच टेबल उपलब्ध नहीं है।