Job Alert : हमारे देश कि इस समय कि सबसे बड़ी जो समस्या है वो है बेरोजगारी(Unemployment), करोड़ों युवा (young)रोजगार(employment) की तलाश में भटक रहे हैं। पढ़े लिखे युवा सरकारी नौकरी निकलने का इंतजार कर रहे हैं। तो सरकारी नौकरी (Government Job)की तलाश कर रहे युवाओं को बता दें कि उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। नौकरी का इंतजार( waiting for job)कर रहे युवा बेरोजगारों( unemployed)के लिए अच्छी खबर है।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार जल्द ही पटवारी के पद पर बंपर भर्ती का फैसला ले सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार 5000 से अधिक सृजित कर सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक में इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है।
नगरीय निकायों में 988 नगर सर्वेक्षक के पद सृजित किए जाएंगे। 428 तहसीलों के लिए 428 वर्कलोड पटवारी का पद बनेगा। राजस्व सहित अन्य विभागों से जुड़े कामों को देखते हुए पटवारी के नए पद बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिस पर अंतिम निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा।
मध्य प्रदेश में पटवारी के 10 हजार 20 पद स्वीकृत हैं। 22 हजार 808 पंचायतों हैं और इतने ही पटवारी हल्के निर्मित किए जा चुके हैं। पटवारियों का काम लगातार बढ़ता जा रहा है। लोक सेवा गारंटी कानून के तहत विभिन्न सेवाओं के लिए समयसीमा तय कर दी गई है। इसमें पटवारी की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान में रखते हुए नगरीय क्षेत्रों में प्रति पचास हजार की जनसंख्या पर एक सेक्टर का निर्माण करके प्रत्येक में एक नगर सर्वेक्षक की नियुक्ति की जाए। इसके लिए 988 पद निर्मित करना प्रस्तावित किया गया है।