आज के वक़्त में शेयर बाजार में हर कोई निवेश कर रहे है। शेयर बाजार में नए निवेशक अक्सर मल्टीबैगर की तलाश करते रहते हैं. इसके लिए नए निवेशक(invest ) कई तरीके अपनाते हैं। प्रमुख तरीकों में से एक है दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियों के पैटर्न को देखना.
आपको बता दे कि अप्रैल महीने में कंपनियों के तिमाही शेयरधारिता पैटर्न भी आते हैं. लिहाजा निवेशकों की नजर यहां होती है. आज हम यहां आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो(portfolio ) के पैटर्न के आधार पर एक स्टॉक के बारे में बताएंगे। आशीष कचोलिया ने मल्टीबैगर स्टॉक Yasho Industries में अपने हिस्सेदारी बढ़ाई हैं।
read more : MULTIBAGGER STOCK : 36 रुपये के इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, आपने ख़रीदा क्या ?
पिछले 1 साल में जबरदस्त रिटर्न(return )
इस शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. पिछले 1 साल में इसने करीब 550 फीसदी रिटर्न दिया है. आशीष कचोलिया ने Yasho Industries में जनवरी से मार्च 2022 तिमाही की अवधि में अपने हिस्सेदारी 2.36 फीसदी से बढ़ाकर 2.55 फीसदी कर दी है।
पिछले 6 महीने में इसने करीब 40 फीसदी का रिटर्न(return )
साल 2021 के मल्टीबैगर स्टॉक में से Yasho Industries एक है। पिछले 1 साल में इसने अपने शेयरधारकों को 550 फीसदी का रिटर्न दिया हैं। पिछले 6 महीने में इसने करीब 40 फीसदी का रिटर्न दिया है। कैलेंडर ईयर(calendar year ) 2022 में अब तक इस स्ट़ॉक ने 60 फीसदी का रिटर्न|(return ) दिया है। वहीं पिछले 1 महीने में यह शेयर 8 फीसदी भागा है।
क्या करती है यशो इंडस्ट्रीज (Yasho Industries)
यशो इंडस्ट्रीज (Yasho Industries) विशेष रसायन क्षेत्र की कंपनी है। कंपनी का कुल मूल्यांकन (मार्केट वैल्यू) ₹2,219 करोड़ है। कंपनी के एक शेयर की कीमत बीएसई बाजार में आज ₹1,900.00 है और एनएसई बाजार में आज लिस्टेड नहीं है।