यूक्रेन जंग ( ukraine war)को लगभग 50 दिन होने को आए हैं, लेकिन अभी तक रूसी सेना राजधानी कीव पर कब्जा करने में नाकाम रही है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन इससे बौखला गए हैं। मंगलवार को उन्हें पश्चिमी देशों को धमकी देते हुए कहा कि जंग में दखलअंदाजी करने वाले देश परेशानी ( problem)में पड़ जाएंगे।
Read more : PM मोदी ने जापानी पीएम फुमियो किशिदा को दिया ‘कृष्ण पंखी’ गिफ्ट, शुद्ध चंदन की लकड़ी का है नायाब तोहफा
यूक्रेन के साथ अब पीस डायलॉग( dialogue) मुमकिन नहीं
राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ( putin)का कहना है कि यूक्रेन के साथ अब पीस डायलॉग ( dialogue)नहीं हो सकता है। पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ हमला जारी रखने की कमस खाई है, क्योंकि कीव ने मॉस्को पर वार्ता तोड़ने का आरोप लगाया था।
33 हजार से ज्यादा यूक्रेनी( ukraini) नागरिक रूस भेजे गए
मारियुपोल सिटी काउंसिल( city council) का कहना है कि 33,500 से ज्यादा यूक्रेनी नागरिकों को गलत तरीके रूस भेज गया है। इन लोगों को वापस लाने का काम जारी है। वहीं, डोनेट्स्क गवर्नर का दावा है कि रूसी हमले में मारियुपोल के 22 हजार लोग मारे गए हैं इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि रूस ने मारियुपोल में केमिकल हथियारों( weapons/) का इस्तेमाल किया था।
अब 6 रूसी( rusi) जनरल मारे जा चुके हैं
ब्रिटेन ( britian) रक्षा मंत्रालय( ministry) ने रूसी सेना के सब कुछ प्लान के मुताबिक चल रहा है वाले दावे पर सवाल खड़ा किया है। ब्रिटेन ने कहा कि रूस ने जिस मकसद के साथ युद्ध शुरू किया था वो नाकाम रहा है। अब 6 रूसी जनरल मारे जा चुके हैं, जबकि 2000 से ज्यादा डिफेंस( defence) इक्विपमेंट तबाह हो चुके हैं।