Sukma: प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma)आज सुकमा(Sukma) जिला मुख्यालय से लगभग 45 किमी दूर बसे संवेदनशील ग्राम बड़ेसट्टी (badesattee)पहुंच विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन( bhoomi pujan)और लोकार्पण (launch) किया।
उन्होंने यहां आयोजित आमसभा में अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों के सशक्तिकरण(empowerment), सामाजिक उत्थान (social uplift)और आर्थिक विकास (Economic Development)के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel) के नेतृत्व में शासन हर वर्ग की मांग सुन रही है और उनके विकास के लिए कार्य कर रही है। जन सामान्य के हित में अनेकों कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है।आदिवासी आय(tribal income) के मुख्य स्त्रोत (Main source)के रूप में वनोपज पर निर्भर रहते हैं। शासन ने तेन्दूपत्ता (tendup leaves)का समर्थन मूल्य बढ़ाया, जिसे तेन्दूपत्ता संग्राहकों को अधिक आय हो।
also read : Big Crime News : ठेकेदार को आत्महत्या के लिए उकसाने का मंत्री ईश्वरप्पा के खिलाफ केस दर्ज