रायपुर। राजधानी के निजी होटल में यूनिसेफ और CMSR फाउंडेशन द्वारा हमर लइका हमर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि डॉक्टर चरणदास महंत और विशेष अतिथि के तौर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा ने शामिल होकर पत्रकारों और कैमरामेन को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। इस मौके सभी अतिथियों ने यूनिसेफ के कार्यो की सराहना की।
यूनिसेफ और CMSR फाउंडेशन द्वारा हमर लइका हमर सम्मान समारोह का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत के आतिथ्य में किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा, आरडीए अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, हरिभूमि आईएनएच के प्रधान सम्पादक हिमांशु द्विवेदी और नमित जैन शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम में बाल कुपोषण सरक्षण से जुडी ख़बरों को प्रमुखता से दिखाने वाले पत्रकारों को सम्मान्नित किया गया। इनमें THE हितवाद के कैमरामेन रुपेश यादव और बंसल न्यूज़ की दामिनी बंजारे समेत 13 पत्रकार और कैमरामेन को सम्मान्नित किया गया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर चरणदास महंत ने यूनिसेफ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कुपोषण के जिम्मेदार कौन है, ना प्रधानमंत्री जिम्मेदार है, ना मुख्यमंत्री जिम्मेदार है, ना प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री जिम्मेदार है। जिम्मेदार सिस्टम है। जिसके चलते गरीबो तक सामग्री नहीं पहुंच रही है।
विशेष अतिथि और छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा को यूनिसेफ द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के मौजूदगी में स्मृति चिन्ह देकर सम्मान्नित किया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि यूनिसेफ ने कोरोना काल में स्मार्ट सिटी से मिलकर अच्छा कार्य किया। कोरोना काल के अलावा यूनिसेफ ने बच्चों के संरक्षण और संवर्धन के लिए लम्बे समय से बेहतर कार्य कर रही है। इस दौरान सरदार गुरूचरण सिंह होरा ने डॉक्टर चरणदास महंत के कार्यों के बारे सबको अवगत कराते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के निवास या उनके पास जो भी जाता है वह खाली हाथ नहीं लौटता। विधानसभा अध्यक्ष से कुछ ना कुछ लेकर वापस लौटता है। ऐसे शख्सियत के उपस्थिति में यह आयोजन हो रहा वे विधानसभा अध्यक्ष से लम्बे समय तक जुड़े हुए है।
इन पत्रकारों और कैमरामैन का हुआ सम्मान