अगर आप अकेले हैं और किसी ऐसे साथी(patner ) की तलाश में हैं जो आपका जीवनसाथी बनकर आपके जीवन में प्यार और खुशियां लेकर आए तो घर में फेंगशुई बतख का एक जोड़ा लेकर आएं। इस बतख को मनडारिन (mandarin duck )डक के नाम से जाना जाता है। इस बतख के विषय में मान्यता है कि अगर जोड़े में से एक मर जाए है तो दूसरा भी अपने साथी की जुदाई के गम में जीवित नहीं रह पाता है। इनके अपने साथी के प्रति समर्पित प्रेम(love ) के कारण, चीन की वास्तु विद्या फेंगशुई में इस बतख को स्नेह, समर्पण एवं वैवाहिक(marriage ) जीवन के प्यार का प्रतीक माना गया है।
read more : Vastu Tips : अपार सफ़लता चाहिए, घर या ऑफिस में इस दिशा पर रखें गाय की मूर्ति, धन-समृद्धि की भी होगी बढ़ोतरी
मान्यता है कि इस बतख का जोड़ा जिस घर में होता है वहां पति-पत्नी(husband wife ) के बीच आपसी तालमेल और प्यार बढ़ता रहता है। जिस घर में वास्तु दोष अथवा किसी अन्य कारण से पति-पत्नी के बीच अक्सर तनाव बना रहता है उस घर में मनडारिन बतख(mamdarin duck ) का जोड़ा रखने से आपसी तनाव बढ़ाने वाले नकारात्मक उर्जा में कमी आती है।
विवाहित व्यक्ति(marriage ) अपनी गृहस्थी को सुखद और प्रेमपूर्ण बनाए रखने के लिए बतख के जोड़े को पति की ओर रखें।
जो लोग प्यार की तलाश में हैं उन्हें अपने बेड के पास आमने सामने बतख रखना चाहिए।
बाधाएं(problems ) दूर होती है
फेंगशुई के अनुसार जिस व्यक्ति की शादी में बार-बार बाधा आ रही हो वह व्यक्ति इस बतख का जोड़ा अपने शयन कक्ष में रखता है तो बाधाएं दूर होती है और शादी के योग जल्दी बनते हैं। जो लोग सच्चे प्यार की तलाश में हैं उनकी तलाश को पूरा करने में यह सहायक होता है।