भिलाई।दुर्ग पुलिस इन दिनों ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले एप्स पर शिकंजा कस रही है। महादेव बुक के बाद अब दुर्ग पुलिस ने रेड्डी अन्ना सट्टा एप के खिलाफ कार्रवाई की है। सायबर सेल(cyber cell ) और स्मृतिनगर(smritinagar ) चौकी की संयुक्त कार्रवाई से आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में फरार चल रहें आरोपी अभिषेक गौर को नागपुर में गिरफ्तार किया (arrest )गया।
read more : CG CRIME NEWS : मानसिक रूप से दिव्यांग महिला के साथ नहीं कर पाया दुष्कर्म, तो पीट पीटकर कर दी हत्या
पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव(sanjay dhruv ) ने बताया कि अभिषेक गौर रेड्डी अन्ना बुक आनलाइन सट्टा का आईडी बेचने और सट्टा खिलाने की जानकारी(information ) मिली। जिसके बाद उसके मोबाइल (mobile )को ट्रेस किया गया तो उसके नागपुर में होने की बातें सामने आई जिसके बाद अभिषेक गौर को पकड़ने एक टीम भेजी गई थी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया हैं। वहीँ एक होटल व्यवसाई निर्भय यादव से रुपये का लेनदेन दालेश्वर देशमुख और अभिषेक गौर के बीच था अपने उधार दिए पैसों की मांग निर्भय यादव कई बार कर चुका था पर उसे उसका खुद का पैसा(money ) वापस नहीं मिल रहा था जिससे वह परेशान होकर आत्महत्या कर लिया था और सुसाइड नोट छोड़ा था।
आरोपी पुलिस की हिरासत(custody ) में
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 306, 34 के तहत कार्रवाई किया है। एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि चौकी स्मृति नगर चौकी के अंतर्गत होटल संचालक निर्भय यादव अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट में मृतक ने दलेश्वर देशमुख, अभिषेक गौर समेत अन्य लोगों से प्रताड़ित करने से आत्महत्या|(suicide ) उल्लेखित था।