रायपुर। सीएम भूपेश बघेल( chief minister) ने संविधान निर्माता, स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री और समाज सुधारक भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर नमन किया। और कहा – बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी बाबा साहब भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे।
उन्होंने विविधता लिए भारत देश को एक मजबूत और लोक हितैषी संविधान (constitution), जिसकी नींव पर भारतीय लोकतंत्र निरंतर पल्लवित हो रहा है। देश के लिए बाबा साहब ( baba saheb)का योगदान अविस्मरणीय है।
महावीर स्वामी की जयंती ( jayanti)के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
सीएम भूपेश बघेल ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। और कहा – भगवान महावीर ने बाहरी स्वच्छता( clean) के साथ आंतरिक शुद्धता पर बल दिया। उन्होंने क्रोध, मान, माया और लोभ से परे मन को शुद्ध बनाने की सीख दी। उन्होंने अहिंसा को सभी धर्मों से सर्वोपरि बताया है।
महावीर स्वामी ने समाज ( society)को सत्य, अहिंसा, प्रेम और करूणा का संदेश दिया। भगवान महावीर ( god mahavir)के सिद्धांत और उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने लोगों को ‘जियो और जीने दो’ की सीख दी। महावीर स्वामी जी के दिखाए रास्ते पर सभी चलें और दीन-दुखियों और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं।
विभिन्न कार्यक्रमों (program) शामिल होंगे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर ( raipur) और दुर्ग जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री बघेल 14 अप्रैल को पूर्वान्ह 11.45 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर से रवाना होंगे और 11.50 बजे राजधानी के डॉ. अम्बेडकर चौक में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।