छत्तीसगढ़ में मौसम( weather) का मिजाज बदल गया है। विभिन्न क्षेत्रों में दोपहर को चिलचिलाती धूप और उमस के बाद देर शाम ( evening)को बादल छाने के साथ तेज हवा चल रही है और वर्षा भी हो रही है।
Read more : CG Weather News : चिलचिलाती गर्मी और धूप से अभी नहीं मिलेगी राहत, जानें मौसम का हाल
वहीं बिलासपुर( bilaspur) क्षेत्र में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। प्रदेश के उत्तर में उत्तरी और दक्षिण में दक्षिणी हवा आने को मौसम का मिजाज बदलने का कारण बताया जा रहा है। गुरुवार को भी इसके चलते प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों( different places) में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि विशेष रूप से बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा में मौसम( weather) ज्यादा खराब रहेगा।
रायपुर ( raipur)का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री
बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस (सामान्य) और न्यूनतम तापमान 27.3 डिसे, सामान्य से तीन डिसे अधिक रहा। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बिलासपुर( bilaspur) में 42.0 डिसे और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6 डिसे कृषि विज्ञान केंद्र डूमरबहार जशपुर में दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मौसम( weather) का मिजाज बदलने के बाद भी लोगों को गर्मी व उमस से राहत के आसार नहीं हैं।
बुधवार शाम( wednesday) एक-दो स्थानों पर अंधड़ उठ
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने शाम को एक त्वरित अनुमान जारी किया। इसके मुताबिक शाम 4 बजे से रात तक पेण्ड्रा, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और उनसे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर अंधड़ उठ सकता है। इन जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी बन रही है। शाम 7 बजे से बिलासपुर ( bilaspur)में तेज हवाएं चलनी शुरू हुई।