गीदम / अनिकेत शिवहरे .विश्व शांति के महानायक भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव व्यवसायिक नगरी गीदम में आज सकल जैन श्री संघ द्वारा बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया। महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर आज नगर में शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें समाज के सभी लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त अवसर पर सभी ने महावीर जी के आदर्शो पर चलने और उनके संदेश को अपने जीवन में उतारने व स्वच्छ समाज के निर्माण का संकल्प लिया।
भगवान महावीर स्वामी जैन समाज के 24वें तीर्थकर थे, जिन्होने दुनिया को सत्य व अहिंसा का संदेश दिया था। आज पूरे देश में भगवान महावीरजी की 2621वीं जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया जा रहा है। महावीर जयंती जैन समाज का सबसे प्रमुख त्यौहार है। महावीर जयंती के सुअवसर पर आज जिले की व्यवसायिक नगरी गीदम में दिगंबर एवं श्वेतांबर जैन संघ समाज द्वारा धुमधाम के साथ महावीरजी की जयंती मनाई गई । इस उपलक्ष्य में जैन समाज ने ओसवाल भवन में सुबह 6.15 बजे प्रार्थना सभा आयोजित की।
जिसके पश्चात सुबह 6.30 बजे पार्श्वनाथ जैन मंदिर में प्रभू पूजा एवं 7 बजे स्नात्र पूजा संपन्न हुआ। तदोपरांत सुबह 8 बजे पार्श्वनाथ जैन मंदिर से शोभायात्रा (वरघोडा) निकाला गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज की महिला, पुरूष एवं बच्चे शामिल रहे। इस दौरान महावीर स्वामी के अनुयायियों ने हाथों में धर्म का झण्डा लिये जयकारों के साथ उनके दिव्य संदेश सत्य, अहिंसा, परमोधर्मा:, जियो और जीने दो का नारा लगाते हुए नगर का भ्रमण किया।
शोभा यात्रा के दौरान रामदेव मंदिर समिति की ओर से सभी के लिए शरबत की व्यवस्था की गई थी । शोभा यात्रा शहर के मुख्य चौक चौराहों से होती हुई हारम चौराहे से होते हुए वापस ओसवाल भवन पहुंची। उक्त अवसर पर आज सकल जैन समाज के लोगों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा और सामुहिक पूजा में शामिल हुए ।
तय कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर 1 बजे से ओसवाल भवन में स्वामी वात्सल्य (भोजन) होगा जिसमें समाज के सभी लोग एक साथ मिलकर भोजन ग्रहण करेंगे। संध्या पहर 3 बजे ओसवाल भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोग गीत, संगीत, एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देंगे। शाम 7.30 बजे भक्ति गीत एवं भजन आदि का आयोजन भी संपन्न होगा। महावीर जयंती के अवसर पर आयोजित शोभा यात्रा व अन्य पूजा कार्यक्रमों में समाज के सभी लोग शामिल हुए और भगवान महावीर जी की जयंती पूरे उत्साह व उल्लास के साथ मनाई गई ।