गीदम / अनिकेत शिवहरे। गीदम में आज भगवान महावीर जयंती के शुभ अवसर पर जैन ओसवाल श्री संघ के तत्वाधान पर ओसवाल भवन कंपलेक्स में निशुल्क श्री महावीर चिकित्सालय प्रारंभ किया गया । जैन समाज के वरिष्ठजनों के हाथों फीता काट किये गए इस चिकित्सालय उद्घाटन के दौरान समाज के सभी युवा जन व सभी गणमान्य नागरिक शामिल हुए । उद्घाटन के पहले दिन समाज के लोगो ने भी निशुल्क चिकित्सा परामर्श का लाभ लिया ।
गौरतलब है कि आज भगवान महावीर जयंती पूरे देश भर में धूमधाम से मनाई जा रही है इसी क्रम में गीदम में भी महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज द्वारा अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। इधर वरघोड़ा के पश्चात ओसवाल जैन श्री संघ के तत्वाधान में भव्य निशुल्क महावीर चिकित्सालय प्रारम्भ किया गया। चिकित्सालय उद्घाटन के दौरान इसके लाभ भी लोगो को बताए गए ।
ओसवाल जैन श्री संघ के अध्यक्ष विमल सुराना ने बताया कि इस चिकित्सालय में लोग निशुल्क रूप से होम्योपैथिक व नेचुरोपेथीक चिकित्सीय परामर्श का लाभ ले सकेंगे , विभिन्न प्रकार की बीमारियों के ईलाज के अलावा निशुल्क दवाइयां भी यहां लोगो को उपलब्ध कराई जाएगी । छ:ग में जैन समाज द्वारा ऐसा पहला निशुल्क चिकित्सालय भिलाई व दूसरा चिकित्सालय गीदम में प्रारंभ किया गया।
चिकित्सालय उद्घाटन के दौरान जैन समाज के वरिष्ठ नागरिक हुकुमचंद डागा , मिश्रीलाल दुग्गण , खेतमल भन्साली , किशनलाल देशलहरा , सन्तोष गोलछा , गौतम चंद बाफना , ओसवाल जैन श्री संघ अध्यक्ष विमल चंद सुराना , मोहन लाल बुरण , नीलम चंद बुरण , जवाहर सुराणा , जसराज सुराणा समेत समाज के अन्य पदाधिकारीगण, जैन समाज के युवा एव समाज के अन्य लोगो की गरिमामय उपस्थिति रही ।
महावीर चिकित्सालय सप्ताह में चार दिन होगा संचालित, दन्तेवाड़ा के दो डॉक्टर देँगे निशुल्क सेवा
यह चिकित्सालय सप्ताह में चार दिन मंगलवार , बुधवार , गुरुवार व रविवार को शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक यानी दो घण्टे संचालित होगा जिसमें दन्तेवाड़ा के होम्योपैथिक डॉक्टर जितेंद्र शर्मा मंगलवार , गुरुवार व नेचुरोपेथिक के डॉक्टर सन्तोष वर्मन बुधवार व रविवार को अपनी निशुल्क सेवा इस चिकित्सालय में देंगे। हालांकि भविष्य में चिकित्सीय परामर्श के लिए समय को लेकर परिवर्तन भी हो सकता है जिसके लिए पूर्व से सूचना प्रदान की जाएगी।