होंडा सिटी हाइब्रिड सेडान से आखिरकार भारत में पर्दा उठ गया है। कंपनी ने बताया कि यह मॉडल मई 2022 में लॉन्च किया जाएगा और यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे दो वेरिएंट्स V और ZX में उपलब्ध कराया जाएगा, जिनकी कीमत 22 लाख रुपये से 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने का अनुमान है। मिड-साइज सेडान सेगमेंट में, सिटी Hyundai Verna, Maruti Suzuki Ciaz और स्कोडा स्लाविया और वोक्सवैगन वर्टस को टक्कर देगी।
इस सेडान में 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड एटकिंसन पेट्रोल इंजन है जिसे दो इलेक्ट्रिक मोटरों से जोड़ा गया है। जहां पेट्रोल मोटर 127Nm के साथ 98bhp की पावर देती है, वहीं इलेक्ट्रिक मोटर 253Nm के साथ 109bhp की पावर देती है। सिटी हाइब्रिड में 0.734kWh लिथियम-आयन बैटरी है जिसका वजन 14.5kgs है। सिटी हाइब्रिड 27kmpl से ज्यादा की माइलेज देगी। यह देश की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कारों में से एक होगी।
फीचर्स
होंडा सिटी ई: एचईवी जेडएक्स ट्रिम होंडा सेंसिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है जिसमें ADAS (एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम) शामिल है। इसमें क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, रोड डिपचर मिटिगेशन सिस्टम, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम शामिल हैं। यह अपनी श्रेणी का पहला वाहन है जिसमें ADAS ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी है। ऑटोमेकर ने इसे Honda Connect से भी लैस किया है।
1000 किलोमीटर की रेंज
सिटी हाइब्रिड की लंबाई 4549mm, चौड़ाई 1748mm और ऊंचाई 1489mm है। इसका व्हीलबेस 2600mm है। V और ZX ट्रिम्स का ग्रॉस वेट 1636kg और 1655kg है। रेगुलर सिटी के मुकाबले इसका हाइब्रिड वर्जन करीब 110 किलो भारी है। 40-लीटर ईंधन टैंक क्षमता के साथ, सेडान लगभग 1,000 किमी की रेंज प्रदान करेगी।