छुरा:-राजनांदगांव से छुरा में आकर किराना दुकान खोलकर पहले लोगो के बीच अच्छा सम्बंध बनाकर पहले किसानों का विश्वास जीता फिर किसानों से उचे दाम पर धान खरीदी कर लगभग पच्चीस लाख रुपये का भुगतान न कर रातोरात छुरा से फरार व्यापारी को महाराष्ट्र के भुसावल से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है।
मामला थाना छुरा का है जहा पिछले वर्ष 2021 में छुरा क्षेत्र के 31 किसानों से रबि फसल की धान खरीदी कर खरीदें धान की रकम 25,04657 रुपये किसानों को न देकर रकम गबन कर फरार होने वाले आरोपी गिरधारी वाघवानी की शिकायत किसानों द्वारा दिनांक 10 10:2021 को थाना छुरा में की गई थी। जिसकी जांच पर आरोपी गिरधारी वाघवानी द्वारा बिना पैच लायसेस के क्षेत्र के किसानों से छलपूर्वक धान खरीदी कर खरीदी रकम किसानों को न देकर अपराधिक न्यासभंग कर धोखाघडी करने का अपराध पाये जाने से अपराध कायम विवेचना में लिया गया गया था।
फरार आरोपी की धरपकड हेतु टीम का गठन कर लगातार पतासाजी की जा रही थी। पुलिस के निरंतर प्रयास से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी पुणे महाराष्ट्र में लुक छिपकर रह रहा है कि सूचना पर गरियाबंद जिला पुलिस अधीक्षक जे०आर० ठाकुर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियों के नेतृत्व में छुरा पुलिस टीम पुणे महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई थी।
जहां यावल रोड चोपडा विवेकानंद नगर एमएसईडी ऑफिस भुसावल जिला जलगांव महाराष्ट्र में रह रहे आरोपी को उसके मोबाईल लोकेशन के आधार पर घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाना छुरा लाया गया जहां जेल भेजने की तैयारी की जा रही है ,
उक्त कार्यवाही में विशेष सहयोग सउनि० नीलूराम दीवान, प्रधान आरक्षक अंगद राव, हीरालाल चंद्राकर धनुष निषाद, आरक्षक सूर्यकांत राय, नरेन्द्र साहू डेकेश्वर सोनी, शिवदयाल नागेश, रेवाराम ध्रुव एवं सायबर सेल प्रभारी प्रधान आरक्षक सतीश यादव का रहा।