रायगढ़ । पारादीप( paradip) रास्ते पर देवपुर( devpur) के पास एक दुर्घटना में बरगढ़ टाउन थाना अधिकारी सदानंद पुजारी गंभीर रुप से घायल हो गए। उनके सिर पर गहरी चोट लगी है और उनके दोनो पैर भी टूट गए हैं। इलाज के लिए उन्हें कटक के एक अस्पताल( hospital) में भर्ती करवाया गया है।
Read more : (दंतेवाडा) सड़क हादसा : बस के पिछले हिस्से से टकराकर पिकअप पलटी, महिलाओं, बच्चों समेत 11 घायल…
जानकारी के मुताबिक पुजारी( pujari) के एक केस के सिलसिले में छापेमारी करने के लिए जगतसिंहपुर गए हुए थे। देवपुर मुस्लिम साही के पास एक ढाबा में रात को भोजन करने के बाद वे गाड़ी के पास पहुंचे। गाड़ी का दरवाजा खोलकर वे भीतर घुसे ही थे की कंदरपुर की ओर से आ रही एक कार क्रमाक ओडी 19 जी 1196 से उन्हें टक्कर मार दी। कन्दरपुर थाना अधिकारी विपीन बिहारी( vipin bihari) होता ने वहां पहुंचकर थाना अधिकारी को कटक के एक अस्पताल पहुंचाया। वहीं दुर्घटना( accident) को अंजाम देने वाला गाड़ी चालक भी मामूली रुप से घायल हुआ।
छत्तीसगढ़( chhattisgarh) में साल 2021 में सबसे ज्यादा मौतें
छत्तीसगढ़ में साल 2021 के सड़क हादसों को लेकर जिस तरह से रिपोर्ट सामने आ रही है।उसके आधार पर सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार किए जा रहे सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं।राज्य गठन के बाद से छत्तीसगढ़ में साल 2021 में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। यह ऐसा साल था जिसे ब्लैक स्पॉट में कमी आई. सड़क सुधारे गए।जंक्शन ( junction) भी सुधार किया गया, लेकिन हादसों में होने वाली मौतों ने अब तक का रिकॉर्ड बना लिया है।