गौतमबुद्ध नगर जिला gautam budh nagar district में संक्रमण के 43 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,832 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग health Department के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गौतमबुद्ध नगर जिला gautam budh nagar district के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 43 नए मामले आए हैं, जिनमें 16 बच्चे हैं। स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय ने बताया कि बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी किसी स्कूल से नहीं मिली, बल्कि अभिभावकों ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि नए मामलों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,832 हो गयी है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 156 है। संक्रमण से उबरे 10 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है।
उन्होंने बताया पिछले सात दिन में 44 बच्चे संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार बच्चों में संक्रमण के मामले बढ़े हैं। सीएमओ ने कहा कि लोगों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर सतर्कता बरती जाए तो संक्रमण से बचा जा सकता है।