चोरी की घटनाएं रोजाना आपके सामने आती रहती हैं, लेकिन आज हम आपको जिस घटना के बारे में बता रहे हैं तो कुछ अलग है. उत्तराखंड में स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ ने हाइटेक चोर को गिरफ्तार किया है जो सामान्य कारें नहीं, सिर्फ टोयोटा (Toyota) की प्रीमियम SUV फॉर्च्यूनर (Fortuner) चुराता था.
इस चोर को हमने हाइटेक इसीलिए कहा क्योंकि फॉर्च्यूनर चुराने के लिए इसने चीन से 2.5 लाख रुपये कीमत का सॉफ्टवेयर इंपोर्ट कराया था. बता दें कि सेफ्टी के मामले में टोयोटा की ये SUV काफी एडवांस है और इसे चुराना कोई आसान काम नहीं है. इस सॉफ्टवेयर की मदद से चोर SUV का लॉक खोलते थे और राजस्थान के मेवात इलाके में इसे बेचते थे. ये भी बता दें क़ि मेवात इलाका ऑनलाइन ठगी और चोरी के वाहन बेचने का गढ़ बन चुका है.
पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर चोर
चोरों की गैंग के लीडर अंकित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसपर 5 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. जानकारी के मुताबिक अंकित बहुत शातिर अपराधी है और लंबे समय से पुलिस के चंगुल से बचता फिर रहा था. इस गैंग ने पिछले साल हरिद्वार से एक फॉर्च्यूनर चुराई थीं जिसकी रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने SUV बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, इनके नाम जलाल, अजहरुद्दीन, अब्दुल मजीद और नीरज हैं. इसके बावजूद काफी समय से अंकित पुलिस के हाथ नहीं लगा पाया था. उत्तराखंड पुलिस ने इस चोर पर 5,000 रुपये का इनाम रखा था. अब एसटीएफ ने हरियाणा के पानीपत जिले से इसे गिरफ्तार कर लिया है.
मुखबिर से मिली सूचना के बाद पकड़ा
अंकित के बारे में मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए इस शातिर चोर को धर दबोचा. अंकित के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज हैं जिनमें हरियाणा, पंजाब, यूपी और दिल्ली शामिल हैं. इसे गिरफ्तार करने की पहले भी कई कोशिशें हुई हैं, लेकिन अंकित हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. मुखबिर ने पुलिस को जानकारी दी कि अंकित पानीपत के इसरार में है जिसके बाद पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ एक्शन लिया और उसे गिरफ्तार किया.