Khairagarh assembly by-election vote counting : खैरागढ़ विधानसभा (Khairagarh Assembly)क्रमांक 73 के उपचुनाव(by-election) के लिए संपन्न हुए मतदान की गणना 16 अप्रैल की सुबह 8:00 बजे से की जाएगी। मतगणना (counting of votes)के लिए जिला प्रशासन (district administration)के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और 14 टेबल के माध्यम से(through the table) मतगणना का कार्य किया जाएगा।
खैरागढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 12 अप्रैल को संपन्न हुए मतदान की प्रक्रिया के बाद अब 16 अप्रैल को मतगणना का कार्य सुबह 8:00 बजे से राजनांदगांव शहर के बीज निगम कार्यालय परिसर में किया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां मतगणना का कार्य पूर्ण किया जाएगा। राजनांदगांव जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने आज मतगणना स्थल पहुंच कर मतगणना के रिहर्सल का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8:00 बजे से 14 टेबल के माध्यम से मतगणना की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के भीतर मोबाइल फोन अथवा किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी और पास धारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
also read : Bollywood News : सोनी राजदान ने किया इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट, लिखा – बेटे के साथ परिवार भी मिला
2 लाख 11 हजार 516 मतदाता वाले खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 6 हजार 266 पुरुष मतदाता और 1 लाख 5 हजार 250 महिला मतदाता हैं। यहां 77.84% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, जिसमें 78.92 पुरुष मतदाता और 77.74 महिला मतदाताओं ने मतदान किया है। शनिवार 16 अप्रैल की सुबह अभ्यर्थियों और अब्जर्वर की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला जाएगा और सुबह 8:00 बजे मतगणना स्थल पर पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी, इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से हुए मतदान की गणना होगी। मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर दो गणना अधिकारी के साथ एक माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। 14 टेबल के माध्यम से लगभग 21 राउंड में मतगणना का कार्य देर शाम तक पूर्ण होने का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन दोपहर तक जनादेश की स्थिति स्पष्ट होने लगेगी।