रायपुर। राजधानी के नगर निगम मुख्यालय (municipal headquarters) के सामने एक बड़ा हादसा टल गया।यहाँ जोन से पानी भर कर वार्ड में सप्प्लाई करने टैंक जा रहा था, तभी निगम मुख्यालय के सामने से गुजरते हुए ट्रैक्टर में फसे टैंक का क्लैंप टूट (tank clamp broken) गया। और पलट गया। वहीँ अच्छी खबर यह रही कि हादसा दोपहर के वक्त हुआ, कड़ी धूप होने की वजह से निगम के सामने की सड़क खाली थी। जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
वहीँ टूटे हुए टैंक के क्लैंप को ठीक करवाने के लिए निगम की जेसीबी (JCB) से टैंक के अगले हिस्से को बांध कर उठाया गया और टैंक में भरा सैकडों लीटर पानी निगम मुख्यालय के सामने ही सड़क पर गिरा दिया गया।
बता दें कि गर्मी आते ही टैंकों में पानी भर कर वार्डों में आपूर्ति किया जा रहा है, लेकिन निगम के मेंटेनेंस विभाग ने साल भर से खड़े टैंकों को सड़क पर दौड़ाने से पहले यदि ठीक से जांच परख की होती तो यह घटना नहीं होती।
देखें जेसीबी से टैंक को उठाने का वीडियो