रायपुर। शुक्रवार की दोपहर रायपुर के जीई रोड (GE Road) में कारोबारियों का बवाल देखने को मिला। देखते ही देखते हैं मामला सिख समुदाय की बेअदबी से जुड़ गया और इसके बाद रायपुर के आजाद चौक (Azad Chowk) थाने में सिख समुदाय के लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। माहौल गर्माता देख पुलिस ने फौरन कुछ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली।
यह पूरा मामला रायपुर की जीई रोड स्थित मारुति बिजनेस पार्क से जुड़ा हुआ है। यहां कार एसेसरीज का बिजनेस करने वाले एक कारोबारी शैलेंद्र सलूजा और उनके साथ तेजिंदर सिंह, रिंकू सलूजा के साथ जुनैद नाम के आरोपी ने मारपीट की है। जुनैद की भी यहां दुकान है। जुनैद ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मारपीट की है।
इस मामले में सिख समुदाय के हरपाल सिंह भामरा ने जानकारी दी कि जुनैद ने शैलेंद्र सिंह सलूजा की दुकान के सामने कुछ अवैध निर्माण करा रखा है। इस बात को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। शुक्रवार की दोपहर जुनेद अपने साथियों के साथ शैलेंद्र के दुकान के पास पहुंचा और मारपीट करने लगा। उसने पगड़ी का अपमान किया। हम इसकी शिकायत रायपुर के आजाद चौक थाने में कर चुके हैं। हम चाहते हैं कि पुलिस जुनैद और उसके साथियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।
कारोबारियों ने मचाया हंगामा
मारपीट के बाद कारोबारी के साथ सिख समुदाय के लोग थाने पहुंचे। वहां से लौटते ही मारुति बिजनेस पार्क कैंपस में दूसरी दुकान के कारोबारियों ने भी हंगामा मचाया। सभी ने कहा कि लगातार इस जगह पर कुछ दुकानदार माहौल खराब कर रहे हैं । जुनैद की दुकान के लगाए पोस्टर्स को भी हंगामा करते हुए कारोबारियों ने फाड़ दिया। माहौल गर्माते देख आजाद चौक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। 20 से 30 जवानों ने मोर्चा संभाला, करीब 30 से 45 मिनट तक हंगामा के हालात रहे, पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया तो दुकानदार शांत हुए।