भिलाई। श्री हनुमान जन्मोत्सव(hanuman jayanti ) की पूर्व संध्या पर शुक्रवार(saturday ) का इस्पात नगरी की सड़ते भक्तिमय हो गई। जय हनुमान(hanuman ) सेवा समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के पावर अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। शहर के 101 हनुमान मंदिरों से विशाल ध्वज यात्रा निकाली गई।
read more : CG News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती और खद्दी पर्व की दी बधाई
आपको बता दे कि इस ध्वज यात्रा की शुरुआत सेक्टर 2 से शुरू हुई। यहां से निकलकर सेंट्रल एवेन्यू होते हुए यह यात्रा सेक्टर-9 संकट मोचन हनुमान मंदिर में समाप्त हुई। जहां हनुमान जी की महाआरती की गई। यहां हनुमान चालिसा का पाठ किया गया। महाआरती के बाद यहां महाप्रसादी का वितरण किया गया। वहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालु ध्वज यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान पूरे सेंट्रल एवेन्यू को ध्वज से सजाया गया था।
हजारों दीप(lamps ) जलाकर किए स्वागत
चौक-चौहारों पर हजारों दीप प्रज्जवलित करके लोगों ने ध्वज यात्रा की स्वागत किया। इन सबसे भी खासबात यह रही कि इस दौरान जगदम्बा ढोल तासा पथक की प्रस्तुती हुई। जिन्होंने अपने कला से शहर वासियों का मन मोह लिया। पहली बार यहां 101 हनुमान मंदिरों की ध्वज यात्रा निकाली गई।
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव अपनी पत्नी के साथ यात्रा में हुए शामिल
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव अपनी पत्नी के साथ ध्वज यात्रा में शामिल हुए। भगवा हनुमान जी का ध्वज लेकर विधायक देवेंद्र यादव|(MLA Devendra yadav ) सेक्टर 2 हनुमान मंदिर|(hanuman mandir ) से पूजा अर्चना करके श्रीराम जी का जयकारा लगाते हुए निकले और सेक्टर 9 हनुमान मंदिर पहुंचे। इस भव्य रैली में महापौर नीरज पाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्रकार, लोककर्म प्रभारी एकांश बंछोर,पार्षद आदित्य सिंह, अभिषेक मिश्रा, सुमित पवार सहित आयोजक समिति जय हनुमान सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों सहित 50 हजार से अधिक भक्त शामिल हुए।