ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। इस समय जहां देश में ज्यादातर राज्यों में लोग भीषण गर्मी और उसम का सामना कर रहे हैं। वहीं,असम में अचानक मौसम में बदलाव आया है। यहां बीती रात अलग-अलग इलाकों में हुई भारी बारिश और तूफान के साथ बिजली गिरने से काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान यहां प्राकृतिक आपदा से दो नाबालिग सहित आठ लोगों की मौत हो गई। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी दी गई।
असम राज्य आपदा प्रबंधन
प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 अप्रैल से 15 अप्रैल की रात को आठ बजे तक राज्य के गोलपारा, बारपेटा, डिब्रूगढ़, कामरूप (मेट्रो), नलबाड़ी जिलों में तेज तूफान और भारी बारिश ने कोहराम मचा दिया। इसके कारण इन जिलो में बहुत नुकसान हुआ।
असम राज्य आपदा प्रबंधन
प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने बताया कि ‘बोर्डोइसिला’, जिसे गर्मी का तूफान कहा जाता है, गुरुवार से असम के कई हिस्सों में घिर गया था। इस तूफान से न केवल लोगों की मौत हुई है, बल्कि इससे घरों को नुकसान पहुंचा, पेड़ उखाड़ कर सड़कों पर गिरे पड़े हैं और बिजली की लाइनें टूट गई हैं। एएसडीएमए के मुताबिक, इससे व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है।
एएसडीएमए ने बताया कि शुक्रवार को डिब्रूगढ़ में भीषण तूफान के कारण चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कर ली गई है और इनमें एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है। एएसडीएमए ने कहा कि गुरुवार को बारपेटा जिले में तूफान से तीन और लोगों की मौत हो गई और गोलपारा जिले में बिजली गिरने से एक 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई।
असम पुलिस ने की गिरफ्तारी
असम पुलिस ने बांग्लादेश स्थित कट्टरपंथी इस्लामी समूह अंसार अल-इस्लाम के साथ कथित संलिप्तता के आरोप में छह और लोगों को गिरफ्तार किया है। ये मामला बारपेटा जिले के विभिन्न हिस्सों में भारतीय उपमहाद्वीप में अल कायदा के एक मॉड्यूल से जुड़े एक मामले से जुड़ा हुआ है।